Monday, 1 July 2013

मेरे डुप्लीकेट हैं फरहान : मिल्खा सिंह

Image Loadingदेश के मशहूर ऐथलीट मिल्खा सिंह ने कहा है कि 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर उनके डुप्लीकेट जैसे लगते है।
   
राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की भूमिका निभायी है। मिल्खा सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मेरे लिए रखी गयी थी। मैं मेहरा और फरहान के काम से बेहद प्रभावित हूं।
     
मिल्खा सिंह ने कहा कि 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान ने अच्छा काम किया है। वह इस फिल्म में मेरा डुप्लीकेट लगता है। प्रसून जोशी के लिखे डॉयलग ने भी मुझे काफी प्रभावित किया है। फिल्म के कुछ दृश्यों को देखकर मैं काफी भावुक हो गया था और इसने मुझे मेरे संघर्ष के दिनों की याद दिला दी थी। इस फिल्म ने मुझे विभाजन के बाद उन दिनों की याद दिला दी जब मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी और न ही भोजन की समुचित व्यवस्था थी।        
     
फ्लाइंग सिख ने कहा कि मैं फिल्मों के बारे में बहुत कम जानता हूं। वर्ष 1960 के बाद मैंने कोई फिल्म नहीं देखी है। मैंने राज कपूर की आवारा, श्री 420 और अशोक कुमार की महल देखी है। मेरा पुत्र फिल्मों का बेहद शौकीन है।
    
उल्लेखनीय है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 'भाग मिल्खा भाग' फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा सोनम कपूर की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 12 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment