Monday, 1 July 2013

5 स्‍टेप में ऐसे करा सकते हैं SMS से ट्रेन टिकट बुक

5 स्‍टेप में ऐसे करा सकते हैं SMS से ट्रेन टिकट बुकनई दिल्‍ली/मुंबई. रेलवे ने एक जु
लाई से एसएमएस के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। आप पांच स्‍टेज में एसएमएस के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं- 
 
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और OTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा। (25 से ज्यादा बैंक यह सुविधा दे रहे हैं।)
 
MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा।
 
तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा।
 
तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा।
 
इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से संबं‍ि‍ धत संबंधित पूरा ब्‍योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे। 
 
नोटः SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।

No comments:

Post a Comment