Wednesday, 10 July 2013

बोधगया ब्लास्ट शर्मनाक, NIA की जांच का इंतजार: शिंदे

Image Loading
Sushil kumar shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि बिहार सरकार के अनुरोध पर एनआईए ने कल रात से बोधगया सिलसिलेवार धमाकों की जांच अपने हाथ में ले ली है और इस घटना के सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी।
  
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अंबिका सोनी के साथ आज बोधगया पहुंचे शिंदे ने विस्फोट स्थलों का निरीक्षण करने और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भगवान बुद्ध की पवित्र धरती पर हुए धमाकों की वह कड़ी निन्दा करते हैं।
  
उन्होंने कहा कि दुनिया को शांति का संदेश देने वाली गया भूमि पर इस तरह का हमला होना चिंता का विषय है । हमने जांच के लिए तुरंत एनएसजी और एनआईए की टीम भेज दी थी जो स्थानीय पुलिस के साथ काम कर रही है। शिंदे ने बताया कि कल बिहार सरकार ने भारत सरकार को लिखा कि इस पूरे मामले की जांच एनआईए करे जिसे हमने स्वीकार किया है और कल रात से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है।
  
उन्होंने कहा कि यहां लगाए गए 13 बमों में दस में विस्फोट हुआ। उन्होंने सभी धमाका स्थलों का निरीक्षण किया है। शिंदे ने बम धमाकों की तीव्रता के बारे में बताया कि विस्फोटों में छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया और उसे डेटोनेर तथा टाइमर के साथ जोड़ा गया था।
  
उन्होंने कहा कि ये सभी धमाके सुबह पांच से छह बजे के बीच हुए और बमों को रात में ही घटनास्थलों पर रखा गया होगा। खुफिया अलर्ट के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि अक्टूबर में इससे संबंधित इनपुट दिया गया था और उसके बाद दिल्ली पुलिस ने तथा गत तीन जुलाई को पुलिस उपमहानिरीक्षक ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की थी और समीक्षा भी की थी। उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं की विस्तत जांच होगी।
  
एनआईए की टीम को दिल्ली से यहां पहुंचने में 14 घंटे का समय लगने के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि धमाके के तुरंत बाद करीब नौ बजे टीम भेजने का प्रयास किया गया। इसके लिए विशेष विमान दिया, लेकिन रास्ते में बारिश और तेज हवा के कारण वह वापस चला गया और फिर दोबारा कोशिश करके वे यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में किसी को गिरफ्तार किया जाना सही नहीं होगा। मामले की विस्तृत जांच कर असली दोषियों को पकड़ा जाएगा और इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हवाले किए जाने के अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि देश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को अभी तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व साई बाबा के शिरडी में और जामा मस्जिद की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपे जाने की मांग की गयी थी, इस पर हम सोच-विचार करेंगे।
  
शिंदे ने कहा कि अन्य देशों से घुसपैठ, नक्सलियों की मौजूदगी और सांप्रदायिकता जैसे सभी पहलुओं को देखा जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अंबिका सोनी के साथ आज बोधगया पहुंचे केंद्रीय गह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महाबोधि मंदिर परिसर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति कार्यालय परिसर में आला अधिकारियों के साथ बैठक की।

No comments:

Post a Comment