Sunday, 1 September 2013

आसाराम की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, 2दिन की पेशी मांगी

Image Loading
नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोपी आ साराम बापू से जोधुपर पुलिस कड़ी सुरक्षा में पूछताछ कर रही है। आसाराम को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन की पेशी मांगी।
जोधपुर पुलिस ने बताया कि आसाराम खाना और पानी ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है। आसाराम को शनिवार को आधी रात के बाद इंदौर में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें विमान से दिल्ली और फिर जोधपुर लाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश जांगिड़ की अगुवाई में रविवार को राजस्थान पुलिसकर्मियों की एक टीम 72 वर्षीय आसाराम को एयर इंडिया की उड़ान से लेकर दिल्ली होते हुए करीब साढ़े 12 बजे यहां पहुंची। हवाईअड्डे से बाहर निकलने के बाद आसाराम पुलिसकर्मियों की निगरानी में सात लग्जरी वाहनों में से एक में सवार हुए और उन्हें मंडोर में राजस्थान आम्र्ड कांस्टेबलरी बटालियन कैम्पस में ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे जहां आसाराम को प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर, आसाराम के आश्रम के भीतर और बाहर तथा महिला थाने पर काले झंडे दिखाए। महिला थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आसाराम को ले जाने वाले वाहनों के काफिले के पीछे सात बसों में सशस्त्र पुलिसकर्मी भी सवार थे। डीसीपी अजय पाल लांबा ने बताया कि आसाराम को संभवत: घटनास्थल की तसदीक करने के लिए ले जाया गया था। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने आधी रात के बाद इंदौर स्थिति उनके आश्रम से गिरफ्तार किया था और भारी संख्या में पुलिस बल की निगरानी में उन्हें हवाईअड्डा ले जाया गया था जहां उन्होंने वीआईपी लाउंज में सोफे पर रात बितायी। जोधपुर पुलिस दल ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ आसाराम को गिरफ्तार किया था और आश्रम में करीब आठ घंटे इंतजार करने के बाद उन्हें आधी रात के पश्चात एक सफेद जीप में ले गयी थी। इस बीच, विभिन्न स्थानों पर आसाराम के खिलाफ प्रदर्शन किए गए और उनके पुतले फूंके गए। आसाराम के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में रहने वाली एक लड़की ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। यह घटना जोधपुर में हुई थी जिसके बाद शुरुआत में उसके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया जिसे बाद में जांच के लिए जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया

No comments:

Post a Comment