Saturday, 4 January 2014

"धूम-3" ने तोडा "कृष-3" का रिकॉर्ड

बॉलीवुड के "मिस्टर परफेक्टनिस्ट" आमिर खान की फिल्म "धूम 3" ने 250 करोड की कमाई कर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यश राज बैनर तले बनी फिल्म "धूम-3" 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म "धूम-3" ने अपने पहले दिन 36 करो़ड रूपये का शानदार व्यापार कर न

या कीर्तिमान बनाया था।

इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह ने 188.12 करो़ड की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया था। बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंक़डों के अनुसार "धूम-3" ने महज 13 दिनों में 250 करो़ड रूपये की कमाई कर ली है। वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्म "कृष-3" इसके पूर्व बॉलीवुड के इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। जिसने 240 करो़ड रूपये की कमाई की है।

गौरतलब है कि "धूम" का पहला संस्करण वर्ष 2004 में, जबकि "धूम-2" का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म "धूम-3" में आमिर खान के अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपडा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

No comments:

Post a Comment