Saturday, 4 January 2014

इवानोविच ने वीनस को हराकर ऑकलैंड खिताब जीता

Image Loading
अन्ना इवनोविच ने मैराथन फाइनल में वीनस विलियम्स को 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट महिला एकल खिताब अपने नाम किया।
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला कड़ा था। 26 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का यह 12वां खिताब है, लेकिन इस दूसरी वरीय की बाली में 2011 के बाद यह पहली सफलता थी। इवानोविच ने कहा कि यह बहुत कठिन था। वीनस ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया जो वह पिछले कई वर्षों से दिखा रही हैं।

No comments:

Post a Comment