Thursday, 2 January 2014

मनीष सिसौदिया ने विधानसभा में रखा विश्वास मत प्रस्ताव

Image Loading
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नवगठित सरकार की तरफ से शिक्षा और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसौदिया ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू हो गई है। विधानसभा का सत्र कल शुरू हुआ है। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। 
  
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में इस बार खंडित जनादेश मिला है। भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी अकाली दल के साथ 32 सीट जीतकर सबसे बड़े गठबंधन के रुप में उभरी। आप को 28 सीटें मिली हैं। आठ सदस्यों वाली कांग्रेस ने आप को बाहर से समर्थन दिया है। एक सीट पर जनता दल यू और एक निर्दलीय विजयी हुआ है।
  
राजनीतिक पर्यवेकक्षकों का मानना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी। भाजपा विधायक दल के नेता हर्षवर्धन ने अपने सभी विधायकों को विश्वास मत के खिलाफ वोट देने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment