Friday, 17 January 2014

स्मार्ट बच्चों का स्कूल बैग

Image Loading
तुम अपने दोस्तों से शर्त तो खूब लगाते होगे? बात-बात पर शर्त.. टिफिन में मम्मी ने क्या दिया होगा, बैग की किस पॉकेट में क्या रखा होगा..? लेकिन कभी ये शर्त लगाई है कि किसका बैग ज्यादा सा फ है..? अच्छा .. सोचो मैम क्लास में आईं और तुम्हारी पेंसिल बैग में मिल ही नहीं रही है.. काम छूट रहा है। .. ऐसे में तो बड़ी मुश्किल होगी। इसीलिए आज हम तुम्हें बता रहे हैं कि कैसे बैग को सजा सकते हो। बैग से जुड़ी खास बातें तुम्हें बता रही हैं करुणा कृति
ऐसे सजाओ प्यारे बैग को
बैग में जगह के हिसाब से अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग हिस्सा तय कर लो। जैसे बुक्स हमेशा एक जगह पर रखो, लंच के लिए एक जगह तय कर लो, ताकि हर दिन तुम्हारा समय इस बात को सोचने में बर्बाद ना हो कि कौन-सा सामान कहां रखना चाहिए। अपना बैग इस तरह से व्यवस्थित करो किभारी चीजें बैग के पिछले हिस्से में हों और हल्की चीजें बैग के आगे वाले हिस्से में। ऐसा करने से पीठ पर कम जोर पडम्ता है और तुम्हारा पॉस्चर भी सही रहता है। अपने बैग में जरूरी सामान ही रखो, बाकी अपने लॉकर या डेस्क पर छोड़ दो। कोशिश करो कि अपना बैग हर दिन ठीक कर सको। देखो अगर तुम सारा सामान एक ही जेब में रखोगे तो ढूंढ़ते समय परेशानी होगी और हो सकता है कि नुकीली या ब्लेड जैसी चीज तुम्हारे हाथ में लग जाए। इसलिए अलग-अलग तरह की चीजें अलग जेबों में रखो, जैसे पेंसिल-रबर एक जेब में और कटर, कम्पास जैसी चीजें दूसरी जेब में। सफाई है जरूरी
अपने बैग की सफाई बेहद जरूरी है। गंदगी की वजह से कीटाणु पैदा हो सकते हैं। स्कूल से आने के बाद हर रोज अपने बैग को साफ करो। अगर बैग पर किसी तरह का दाग लगा हो तो उसे पेपर से साफ कर लो। हर शनिवार बैग को धोना चाहिए, जिससे संडे को तुम्हारा बैग आराम से सूख जाए। इसके अलावा बैग का एक साइड पॉकेट सिर्फ कूड़े के लिए रखो, जैसे स्कूल में पेंसिल शार्प करो या किसी पेपर, टिश्यू को फेंकना हो तो तुम उस पॉकेट में रखो, ताकि घर आकर तुम उसे डस्टबिन में फेंक सको। तुम्हारी जानकारी के लिए
बैग का पूरा वजन तुम्हारे वजन के 10 फीसदी होना चाहिए। अगर तुम्हारा वजन 30 किलोग्राम है तो पूरे बैग का वजन 3 किलोग्राम होना चाहिए, नहीं तो इससे तुम्हारी पीठ में दर्द हो सकता है।
बैग काफी भारी होने की वजह से रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचता है।
आजकल बैग पर बार्बी, छोटा भीम, डोरेमॉन जैसे कैरेक्टर्स के बने फोटो बच्चों को खूब भा रहे हैं। ऐसा होना चाहिए बैग
बैक पैक खरीदो, जिससे बैग का भार तुम्हारे दोनों कधों पर हो, ताकि एक कंधे पर पूरा जोर न पड़े। बैग का वजन कम से कम रहे तो अच्छा है। इससे चीजें रखने के बाद भी तुम्हारे बैग का भार कम रहेगा।
सामान पैक करने के लिए उसमें अलग-अलग कंपार्टमेंट बने हों।
कई बच्चे अपनी पीठ की साइज से बड़े बैग टांगते हैं। इससे उन्हें चलने में दिक्कत होती है। इसलिए ऐसा बैग खरीदो, जो तुम्हारी पीठ की साइज के हिसाब से हो ।
वॉटरप्रूफ बैग खरीदो, ताकि उस पर तुम्हारी वॉटर बॉटल से पानी गिर जाए तो भी बैग में रखी चीजें न भीगें।
डार्क कलर का बैग हो तो सबसे अच्छा है, क्योंकि अगर तुम्हारे बैग पर खाने-पीने की कोई चीज गिर जाए तो भी उसका दाग दूसरों को नजर नहीं आएगा। ये रखो याद...
1. कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिनका काम रोज स्कूल में नहीं पड़ता। ऐसे सामान को घर में रखो। इससे तुम्हारा बैग भारी भी नहीं होगा। 2. किताबों और कॉपियों को आकार के हिसाब से लगा लो। जैसे बड़ी किताबों को नीचे और छोटी को ऊपर रखो। 3. अगर स्कूल के बाद डांस या खेलकूद की क्लास है तो उसका सामान अलग रखो।

No comments:

Post a Comment