Thursday, 2 January 2014

नए साल की मस्ती में जमकर थिरके युवी-भज्जी

नए साल की मस्ती में जमकर थिरके युवी-भज्जी, देखें तस्वीरें
धनबाद.  भांगड़ा पर पंजाब की टीम ने जमकर मस्ती की। मौका था वर्ष 2013 की विदाई का। इसके लिए कुकून होटल प्रबंधन और पंजाब क्रिकेट संघ की ओर से विशेष पार्टी रखी गई थी। युवराज और हरभजन ने केक काटा। इस दौरान पूरी पंजाब की टीम जमकर नाची। 
 
पंजाबी म्यूजिक के बीच रात आठ बजे से शुरू हुई यह पार्टी रात 10.30 बजे तक चली। पार्टी में युवराज सिंह और हरभजन सिंह अपनी टीम के जूनियर्स क्रिकेटर्स के साथ जमकर थिरके। इस दौरान पंजाबी म्यूजिक बज रहे थे। जूनियर्स ने भी दोनों का बखूबी साथ दिया। बल्लेबाज मनन वोहरा, उदय कौल के साथ जसकरण सिंह समेत अन्य जमकर नाचे।
 
युवी और भज्जी पर दिखाई गई 45 मिनट की डाक्यूमेंट्री
 
होटल कुकून प्रबंधन की ओर से पंजाब टीम के दोनों मेहमान खिलाडिय़ों से जुड़ी करीब 45 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की गई थी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हरभजन को मिली पहली विकेट और युवराज के एक ओवर में छह छक्के के साथ अभी तक का उनके बेस्ट कैच को भी शामिल किया गया था। इसके साथ ही दोनों ही खिलाडिय़ों के दौरान वर्ष 2012-13 और 2013-14 की बेस्ट प्रदर्शन को शामिल किया गया था।

No comments:

Post a Comment