ये तो सभी जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को
लेकर बड़े पाबंद हैं। न वो देर रात तक पार्टी करते हैं और न ही स्मोक या
ड्रिंक। लेकिन दिल्ली वाला होने की वजह से खाने के प्रति उनके दिल में
बेपनाह मुहब्बत है। और उनका ये प्यार केवल खाने तक सी
मित नहीं है। अक्की को
खाने के साथ-साथ खिलाने वालों से भी बहुत प्यार है। हाल ही में इसकी एक
झलक उनके ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिली, जब उन्होंने गोवा में अपने
पसंदीदा ब्रेकफास्ट जाइंट ‘कैफे ऑरेंज बूम’ के स्टाफ के साथ अपनी फोटो
पोस्ट की। फोटो के साथ अक्षय ने लिखा, ‘गोवा में मेरे फेवरेट ब्रेकफास्ट
जाइंट कैफे ऑरेंज बूम के स्टाफ के साथ मैं।’
No comments:
Post a Comment