बॉलीवुड हंक अर्जुन रामपाल भले ही कितने अच्छे एक्टर हों, लेकिन उनके अंदर
का मॉडल हमेशा रह-रह कर बाहर आ जाता है। चाहे रैंप हो या फिर कोई फोटोशूट,
अर्जुन आज भी उतने ही
बेहतरीन दिखते हैं, जितना कि अपनी मॉडलिंग के दिनों
में दिखते थे। और बतौर मॉडल अर्जुन कहीं और दिखें न दिखें, डब्बू रत्नानी
के सिलेब्रिटी कैलेंडर में जरूर नजर आते हैं। बॉलीवुड के हर बड़े नाम से
सजे इस कैलेंडर के लिए अर्जुन ने हाल ही में शूट किया। शूट की खास बात यह
थी कि वहां अर्जुन के साथ दो बेहद खूबसूरत परियां भी थीं। हम किसी हीरोइन
या मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं। ये परियां थीं, उनकी और डब्बू की बेटियां
मायरा और मायराह, जिनके साथ ली गई फोटो को अर्जुन ने ट्वीट किया और अपने
फैन्स को न्यू ईयर भी विश किया।
No comments:
Post a Comment