Tuesday, 29 April 2014

विमिंस हॉकी चैंपियंस चैलेंज-1: दूसरे मैच में स्कॉटलैंड से हारी भारतीय टीम

Women's Hockey Teamग्लास्गो
भारत की महिला हॉकी टीम को स्कॉटलैंड के शहर ग्लास्गो में जारी चैम्पियंस चैलेंज-1 टूर्नमेंट के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम स्कॉटलैंड के हाथों 0- 4 से हार गई। इससे पहले पूल-ए के शुरुआती मैच में कोरिया के हाथों 2- 4 से हार का सामना करना पडा था।

भारत अपने अगले मैच में बुधवार को बेल्जियम से भिड़ेगा। सोमवार रात हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने अच्छी शुरुआत की और मैच में दबदबा बनाए रखा। टीम को चौथे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी।

निकी किड ने 30वें मिनट में गोल दागकर स्कॉटलैंड को बढ़त दिलाई जबकि एमिली मैग्वायर ने 33वें मिनट में स्कोर 2- 0 कर दिया। दूसरे हाफ में स्कॉटलैंड की ओर से विकी बुंस ने 41वें मिनट और बेकी वार्ड ने 66वें मिनट में एक-एक गोल दागकर अपनी टीम की 4-0 से जिताने में योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment