Tuesday, 29 April 2014

अक्षय का नया अवतार "गोल्डन गन मैन"

In Singh is Bling poster Akshay Kumar is the man with the golden gunजयपुर। बॉलीवुड कि हिट जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक बार फिर "सिंग इज ब्लिंग" में काम करते नजर आएंगे। ये जोड़ी इससे पहले भी सिंग इज किंग में साथ काम कर चुकी है।

"सिंग इज ब्लिंग" का फस्ट पोस्टर 27 अप्रेल को जारी किया गया था। इस फिल्म में अक्षय एक बार फिर एक सरदार की भूमिका निभा रहे हैं। ये एक ऎसा सरदार है जो डॉलर्स मैन है गले में सोलिड गोल्ड चेन पहने है और हाथ में गोल्ड गन कैरी करता है।

इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने 2008 में प्रदर्शित सिंग इज किंग, 2007 मे नमस्ते लंडन और 2010 मे तीस मार खां जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी में साथ काम किया है।

हम आपको ये बता दें कि प्रभु देवा निर्देशित यह फिल्म "सिंग ईज किंग" का सिक्वल नहीं है। दोनों फिल्मों के नामों में समानता होने की वजह से कंफ्युजन पैदा हो सकता है। इससे पहले प्रभु देवा अक्षय कुमार के

No comments:

Post a Comment