Tuesday, 29 April 2014

ओरलैंडों ब्लूम के साथ नजर आई सेलेना गोमेज

लॉस एंजिलिस: पिछले सप्ताहंत में चेल्सी हेन्डलर के एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड गायिका सेलेना गोमेज और ओरलैंडों ब्लूम को एक साथ देखा गया।
   
एश शोबिज की खबरों के मुताबिक, एक तस्वीर में 21 वर्षीय गोमेज काले रंग के परिधान में नजर आ रही हैं जबकि ब्लूम ने भूरे रंग केी एक टी-शर्ट पर नीले रंग का जैकेट पहन रखा है।
   
गोमेज और ब्लूम एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे और बाद में एक ही कार से दोनों रवाना भी हो गये। 37 वर्षीय ब्लूम पिछले साल अपनी पत्नी मिरांडा केर से अलग हो गये थे और सेलेना के जस्टिन बीबर के साथ संबंध बनते-बिगड़ते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment