Saturday, 19 April 2014

बीसीसीआई की अहम् बैठक आज

मुंंबई। आईपीएल-छह भ्रष्टाचार मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शों के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यकारी समिति इस संबंध में बीच का रास्ता निकालने के लिए मुंबई स्थित अपने मुख्यालय पर यहां रविवार को अहम् बैठक करेगी। शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को आईपीएल छह मामले में निर्दोष साबित होने तक अपने पद को ग्रहण करने से रोक लगा दी है। इस मामले में न्यायाधीश मुकुल मुद्गगल की जांच समिति ने श्रीनिवासन और भारतीय क्रिकेटरों सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया है। इतना ही नहीं सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को मुद्गगल समिति की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। इससे पहले 16 अप्रैल को शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि बीसीसीआई को श्रीनिवासन और स्पाट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में दोषी पाए गए 12 अन्य आरोपियों के लिए जांच प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ताकि उसकी संस्थागत स्वायत्ता बनी रहे। अदालत ने साथ ही कहा था कि वह मुद्गगल समिति द्वारा रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों में अपनी आंखें बंद नहीं कर सकती है। न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक और न्यायमूर्ति एफएम इब्राहिम कालीफुल्ला की खंडपीठ ने साथ ही बीसीसीआई की स्वायत्ता का ध्यान रखते हुए कहा था कि बोर्ड की समिति से इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा था। शीर्ष अदालत द्वारा फिलहाल बीसीसीआई के उपाध्यक्ष शिवलाल यादव को बोर्ड की गतिविधियां सौंपी गई हैं जबकि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और आईपीएल सात का संचालन सौंपा गया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की कार्यकारी समिति में बोर्ड के प्रभावशाली सदस्यों समेत सचिव संजय पटेल हिस्सा ले सकते हैं जबकि आईपीएल के अलावा बोर्ड की गतिविधियां देख रहे शिवलाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि आईपीएल टूनार्मेंट के सिलसिले में यूएई गए गावस्कर का बैठक में हिस्सा लेने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment