Saturday, 19 April 2014

इलियाना करेंगी अब सैफ के साथ रोमांस !




मुंबई (एसएनएन) : तमिल फिल्मों के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी आने वाली नई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में सैफ अली खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. सैफ अपने होम प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं. सैफ की इस फिल्म का निर्देशन राज निधिमारू और कृष्णा-डीके की जोड़ी कर रही है. राज-डीके की जोड़ी इसके पूर्व सैफ को 'गो गोआ गॉन' में निर्देशित कर चुकी है.
इलियाना का कहना है कि पहले मुझे लगता था कि सैफ एक सीनियर अभिनेता हैं तो न जाने उनके साथ कैसा बर्ताव करेंगे लेकिन उनसे मिलकर मुझे काफी अच्छा लगा. गौरतलब है कि 'हैप्पी एंडिंग' में सैफ और इलियाना के अलावा रणवीर शौरी, कल्कि कोएचलिन की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस फिल्म में करीना कपूर, प्रीति जिंटा और गोविंदा कैमियो कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment