Tuesday, 29 April 2014

विद्या ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर किया खुलासा

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा था कि सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' को छोड़ने का कारण विद्या की प्रेगनेंसी है।

पर अब विद्या ने इन अफवाडों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस समय मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' कर रही हैं। फिल्म ना करने की सारी बातें झूठी हैं। विद्या ने बताया कि वह अपनी सेहत के कारण कुछ समय के लिए काम नहीं कर रही थी। उन्होंने यह भी साफ कहा कि वह अभी मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं।

बता दें कि हाल ही विद्या की कुछ ऐसी तस्‍वीरें सामने आई थी, जिनमें उनका 'बेबी बंप' नजर आ रहा है। जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि विद्या बालन प्रेग्‍नेंट है। ऑस्‍ट्रेलिया ट्रिप में भी विद्या और उनके 'बेबी बंप' का किस्‍सा छाया रहा।

No comments:

Post a Comment