Saturday, 19 April 2014

फिर मुंबई के डॉन बनेंगे जॉन अब्राहम

मुंबई (एसएनएन): बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम एक फिर अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आ सकते हैं. उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई संजय गुप्ता की फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में अंडरवर्ल्ड डॉन मन्या शूर्वे का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी.
खबर है कि संजय एक बार फिर अंडरव
र्ल्ड पर आधारित फिल्म ‘मुंबई सागा’ बनाने जा रहे हैं. चर्चा है कि संजय की इस फिल्म में जॉन एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर की भी अहम भूमिकायें होंगी. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू की जाएगी.

No comments:

Post a Comment