Tuesday, 29 April 2014

लेनोवो S860 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4000mAh की है बैटरी

लेनोवो S860 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 21500 रुपए है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से 1999 रुपए में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 3 मlenovo s860 smartphoneई से ऑनलाइन स्टोर के साथ यह दुकानों पर बिकना शुरू हो जाएगा।

लेनोवो S860 की सबसे खास बात इसकी 4000mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इससे 3G नेटवर्क पर 960 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम और 24 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इतनी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन बहुत कम ही आए हैं। ऐसे ही दो फोन लेनोवो P780 और माइक्रोमैक्स कैनवस पावर हैं।

लेनोवो S860 का बाहरी हिस्सा ब्रश्ड ऐल्युमिनियम से बनाया गया है। ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है। लेकिन कंपनी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इसके लिए ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है।

इसमें 720x1280 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, माली 400 - MP2 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।

No comments:

Post a Comment