सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की ज़मानत याचिका की सुनवाई करते हुए उन्हें फौरन राहत देने से मना कर दिया. लेकिन वो याचिका की सुनवाई करने को तैयार हो गया है.
तेजपाल फ़िलहाल जेल में हैं और उन्हें कुछ दिन और जेल में रहना होगा.
हालांकि शीर्ष अदालत ने कहा कि वो दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई अंतरिम आदेश नहीं दे सकती है.तेजपाल की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि गवाहों को प्रभावित करने के डर को दूर करने के लिए क्लिक करेंतेजपाल दिल्ली नहीं आएंगे, जहां शिकायतकर्ता और गवाह रहते हैं.
मुख्य न्यायधीश पी सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने गोवा पुलिस से चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा है.
खर्च का ब्यौरा
इससे पहले 50 वर्षीय तेजपाल की जमानत याचिका को गोआ हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई.
तेजपाल पर कथित रूप से बलात्कार, यौन उत्पीड़न और एक जूनियर कर्मचारी के साथ शीलभंग की कोशिश के आरोप हैं.
गोआ पुलिस का कहना है कि तेजपाल पर लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए उसके पास पर्याप्त सबूत हैं.
इस बीच क्लिक करेंतरुण तेजपाल ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी है कि इस मामले की जांच और सुनवाई के दौरान गोआ पुलिस ने कुल कितना धन खर्च किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोआ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें तेजपाल का आवेदन मिला है और इस बात की जांच की जा रही है कि जो जानकारी उन्होंने मांगी है, वो उन्हें दी जा सकती है या नहीं.
No comments:
Post a Comment