Friday, 25 April 2014

पढ़ाई और तैराकी की शौकीन है अजय और काजोल की न्यासा

  • |
clip
मुंबई:अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को सफल माना जाता है. शादी के बाद इनके बारे में वैसी कुछ विवादास्पद बातें सुनने को नहीं मिली जैसा अमूमन देखा जाता है. दोनों के दो बच्चे हैं.  बेटा युग और बेटी न्यासा. बेटी न्यासा 11 साल की हो चुकी हैं. न्यासा को सबसे अच्छा पढ़ना लगता है. वैसे तो उनके काफी शौक हैं लेकिन तैराकी करना उन्हें काफी पसंद है. वह अजय के साथ कभी-कभी शूटिंग पर भी नजर आती हैं.

एक बार काजोल ने न्यासा के संबंध में बताया था, "न्यासा जहाज को एक बहुत बड़ा प्लेग्राउंड समझती थी और दिन भर उसमें इधर से उधर दौड़ती रहती थी. आप जानते हैं कि बच्चों में कितनी एनर्जी होती है. इस छोटी सी बच्ची में एनर्जी कूट-कूटकर भरी थी. दोपहर में उसे सुलाना काफी आसान हो गया था. सामान्यतः मुझे उसे सुलाने में समय लगता है, लेकिन जहाज में जैसे ही उसका सर तकिए पर रख जाता था, वैसे ही उसकी नींद लग जाती थी."

No comments:

Post a Comment