मुंबई: रागिनी एमएमएस 2' से बॉलीवुड में वाह-वाही
बटोरने के बाद अब सनी लियोन साउथ इंडियन मूवी में नज़र आने वाली हैं.
'वडाकरी' टाइटल की तामिल फ़िल्म जिसमें सनी अब दर्शकों को लुभाएंगी. ये
फिल्म थ्रिलर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें सनी, जय और स्वाति तिवारी के साथ
नजर आ रही है.
कुछ दिनों पहले फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ और जिस में सनी के जलवे और देशी अंदाज देखने को मिला.
खबरें
हैं कि इस कैमियो के लिए सनी लियोन ने एक करोड़ रुपये लिए हैं. इस किरदार
में सनी लियोन एकदम देसी अंदाज में अपने फैन्स को दिखेंगी. इसमें सनी
साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए नजर आएंगी. फिल्म में सनी का एक आइटम
नंबर भी है.
बॉलीवुड के बाद अब सनी टॉलीवुड में अपनी किस्मत
अपना रही हैं. खबर तो यह भी है कि सनी बॉलीवुड में और भी कई फिल्में साइन
कर रही हैं, जिसमें से अगली आने वाली फिल्म 'टीना और लोलो' है. इस फिल्म
में फैंस को सनी का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
No comments:
Post a Comment