Thursday, 17 April 2014

IPL-7 : मैच से पहले पीटरसन हुए 'आउट', युवी का 'फटाफट' टेस्ट आज

IPL-7 : मैच से पहले पीटरसन हुए 'आउट', युवी का 'फटाफट' टेस्ट आज
शारजाह. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम बदले हुए सितारों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करेगी। आईपीएल-7 का यह दूसरा मैच होगा। दिल्ली की ओर से केविन पीटरसन नहीं खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक पर बड़ी जिम्मेवारी होगी। बेंगलुरु टीम की ओर से क्रिस गेल, विराट कोहली, युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स मुख्य आकर्षण होंगे।
 
गैरी कर्स्टन करेंगे कमाल
 
टीम इंडिया को अपने मार्गदर्शन में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके गैरी कर्स्टन दिल्ली टीम के कोच हैं। उन्हें इस साल दिल्ली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दिल्ली की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है। दूसरी ओर, उसका सामना विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलुरु टीम से है। विराट जबर्दस्त फॉर्म में हैं।
 
पीटरसन की उंगली में चोट
 
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं खेलेंगे और उनकी जगह दिनेश कार्तिक कप्तानी संभालेंगे। उनकी उंगली में चोट लगी है। दिल्ली के सहायक कोच एरिक सिमंस ने यह जानकारी दी है।

No comments:

Post a Comment