Saturday, 19 April 2014

‘मेरी कॉम’ ने प्रियंका चोपड़ा को पानी पिला दिया

मुंबई (एसएनएन): बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना
है कि उनकी आने वाली नई फिल्म ‘मेरी कॉम’ की शूटिंग आसान नहीं बल्कि कठिन से ज्यादा कठिन रही. ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम की जिंदगी पर बन रही फिल्म में प्रियंका मुख्य किरदार निभा रही हैं. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी कॉम’ की शूटिंग के अंतिम दो दिन मुश्किल से भी ज्यादा मुश्किल रहे.’’
प्रियंका ने इस किरदार को निभाने के लिए सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने किरदार को समझने के लिए मेरी कॉम के साथ काफी वक्त भी बिताया. निर्देशक ओमंग कुमार इस फिल्म को दो अक्टूबर को रिलीज करने जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment