Tuesday, 29 April 2014

जैक्सन संग देखी गईं नरगिस फाखरी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी 50 सेंट नाम से मशहूर वैश्विक रैपर कुर्टिस जैक्सन के साथ देखी गईं। फाखरी ने हाल में अमेरिका में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘स्पाई’ की शूटिंग की।
फाखरी ‘स्पाई’ की शूटिंग के दौरान ‘कैंडी शॉप’ गीत के गायक के साथ देखी गई थीं। पॉल फीग निर्देशित इस फिल्म में मेलिसा मैकार्थी, जेसन स्टैथम और ज्यूड लॉ भी हैं। फिल्म में 50 सेंट भी एक छोटी सी भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में अभिनय कर चुकीं फाखरी अपनी पहली एक्शन भूमिका में नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment