गोड्डा. बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार
गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में विवादास्पद बयान दिया है। गिरिराज
सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा है कि जो लोग उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें आम चुनाव
परिणामों के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि
ऐसे लोगों के लिए भारत में रहने के लिए कोई स्थान नहीं होगा और उन्हें
पाकिस्तान में शरण लेनी होगी। गिरिराज सिंह ने यह बयान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष
नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा लोकसभा सीट
से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस
के प्रेमचंद मिश्र ने भाजपा नेता के बयान के विरुद्ध चुनाव आयोग से
कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
और मोदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। शनिवार को एक तरफ मोदी ने जहां
बिहार के कटिहार में गांधी परिवार पर निशाना साधा, वहीं राहुल ने पश्चिम
बंगाल में मोदी और बीजेपी पर देश को अंग्रेजों की तरह बांटने और राज करने
का आरोप लगाया।
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला
पत्रकारों के साथ बातचीत में गिरिराज ने कहा कि मोदी के विरोध का फैशन
हो गया है। जिसे जो मन हो, बोल सकता है। देश की जनता मोदी के सिवाय कुछ
नहीं चाहती। गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और
कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी जमीन खिसक
चुकी है।
No comments:
Post a Comment