अधिसूचना के अनुसार, प्रतिबंधों के बावजूद इंटरनेट पर अश्लील सामग्री परोसी जा रही है। चीन में पोनोग्राफी गैर कानूनी है, लेकिन कुछ विदेशी विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सरकार को इन वेबसाइट पर अपना शिकंजा कसने और सेंसरशिप लगाने का बहाना मिल जाएगा। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ताजा अभियान के तहत 110 वेबसाइट और जनवरी से 300 से ज्यादा सोशल नेटवर्किंग सेवाओं को बन्द कर दिया गया है।
पिछले हफ्ते बीजिंग के एक न्यायालय ने वीबो नामक वेबसाइट पर अफवाह फैलाने के जुर्म में एक व्यक्ति को तीन साल की सजा सुनाई है। अदालत का कहना था कि इस वेबसाइट पर अफवाह फैलाकर सरकार और नामी-गिरामी हस्तियों को बदनाम करने की कोशिश की गई।
No comments:
Post a Comment