Monday, 21 April 2014

3 हत्याओं के आरोपी हैं मोदी के खास अमित शाह: सिब्बल

Amit-Shahनई दिल्ली
बीजेपी महामंत्री अमित शाह के बहाने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सिब्‍बल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह के राज में जमकर फर्जी एनकाउंटर हुए हैं। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिब्बल ने कहा कि अमित शाह 3 हत्याओं के आरोपी हैं। उन्होंने दावा किया कि जेल में बंद वंजारा से अमित शाह की कई बार बातचीत हुई है। यही नहीं, सिब्बल ने दावा किया कि गुजरात सीएम ऑफिस को तुलसी राम प्रजापति के फर्जी एनकाउंटर की भी खबर थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुलसी राम प्रजापति एनकाउंटर केस में अमित शाह पर आरोप लगाते हुए सिब्‍बल ने कहा कि अमित शाह और सीनियर आईपीएस डी.जी. वंजारा के बीच कई बार बात हुई थी। सिब्‍बल ने अमित शाह के कॉल डिटेल्स पूरा ब्‍यौरा मीडिया के सामने रखा।

कपिल सिब्‍बल ने बताया कि तुलसी प्रजापति ने सबको अवगत करा दिया था कि उसका एनकाउंटर होने वाला है। सिब्बल के मुताबिक, उसने यह बात अपनी मां को भी बताई थी कि उसे गुजरात सरकार के कुछ शक्तिशाली मंत्रियों, अधिकारियों से खतरा है और उसका किसी भी वक्त एनकाउंटर हो सकता है।

No comments:

Post a Comment