खबर है कि ‘हमशक्ल’ में सैफ गुजराती बोलते नजर आएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि छोटे नवाब गुजराती सीखने के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्म के सेट पर भी सैफ गुजराती बोलते हैं.
वासु भगनानी निर्मित और साजिद खान निर्देशित ‘हमशक्ल’ में सैफ के अलावा रितेश देशमुख, राम कपूर, विपाशा बसु, तमन्ना भाटिया, इशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिकाएं है. यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment