Tuesday, 29 April 2014

केजरीवाल का वार, भाजपा के गुंडे कर रहे हैं आप कार्यकर्ताओं की पिटाई

clipनयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर यह आरोप लगाया कि उसके गुंडे आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. महिला की जासूसी कराने के मामले में और राबर्ट वाड्रा संबंधी विवादों को लेकर आप नेता केजरीवाल ने आज भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला और कहा कि दोनों इन मामलों में एक दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. यह चुनाव के पहले से बनी उनकी आपसी सांठगांठ का सबूत है. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक दूसरे के चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के लिए क्यों नहीं गए.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा ,‘‘नरेंद्र मोदी को वाड्रा मुद्दे पर अपना रवैया स्पष्ट करना चाहिए. अगर भाजपा वाकई इस मुद्दे को लेकर गंभीर है तो भाजपा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की.’’ उन्होंने कहा ,‘‘भाजपा और कांग्रेस ने आपस में हाथ मिला लिया है. वे सिर्फ एक दूसरे पर टिप्पणी करते हैं लेकिन उनके दल के नेतृत्व वाली सरकारें इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करतीं.’’

आप नेता ने कहा ,‘‘अगर मैं शीला दीक्षित और मुकेश अंबानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकता हूं तो भाजपा नीत सरकार वाड्रा के खिलाफ पिछले चार माह में एक प्राथमिकी तक दर्ज क्यों नहीं कर पाई.’’  कांग्रेस पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा ,‘‘अगर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार अडानी के मामले में वाकई गंभीर है तो वह सीबीआई से उनकी भूमिका की जांच करने के लिए क्यों नहीं कह रही है.’’

No comments:

Post a Comment