Thursday, 24 April 2014

..इसलिए आशा भोंसले को कंगना मानती हैं लकी

rohitsainibunti
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत मशहूर गायिका आशा भोंसले को अपने लिए लकी मानती हैं। कंगना की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीद हैं क्योंकि इससे उनका एक लकी फैक्टर भी जुड़ा है। ‘रिवॉल्वर रानी’ में आशा भोंसले ने उनके लिए पाश्र्वगायन किया है।
कंगना की फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’ में आशा भोसले कें ऑल टाइम हिट गाना दुनिया में लोगों को का रीमिक्स डाला गया था। हाल ही में कंगना की फिल्म ‘क्वीन’ में भी आशा भोंसले का गाया गाना हंगामा हो गया डाला गया था और दोनो ही फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई थी। 'रिवॉल्वर रानी' में आशा भोंसले ने कंगना के लिअ काफी नहीं चांद गाना के लिए आवाज दी है।
कंगना को पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म को भी लोग पसंद करेंगे। बताया जाता है कि इस फिल्म में कंगना ने चंबल की एक बाहुबली नेता का किरदार निभाया है। उल्लेखनीय है कि सांइ कबीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रिवॉलवर रानी’ में कंगना रनौत के अलावा वीर दास, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment