तांपा बे (अमेरिका) : अमेरिका में पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय
फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के मंच पर अनिल कपूर, प्रियंका चोपडा, और
सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भारतीय सिनेमा और संस्कृति की झलक पेश करने को
तैयार हैं.
आईफा सप्ताहांत के उद्घाटन के मौके पर प्रियंका चोपडा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,यह सप्ताह धमाकेदार होने जा रहा है. यह जादुई होगा. यह कहना बहुत जरूरी है कि हमारा सिनेमा सीमाओं को भेदकर लोगों तक पहुंच गया है. यह भारत, भारतीय सिनेमा का उत्सव है. प्रियंका ने कहा, यह भारत का उत्सव है और सीमाओं को पार करने के बाद यह उत्सव सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी है.
इस साल की शुरुआत में आईफा पुरस्कारों के 15 वें संस्करण के बारे में चर्चा पैदा करने के लिए प्रियंका और अनिल कपूर लॉस एंजिलिस, तांपा और न्यूयॉर्क की तीन दिन की यात्रा पर थे. कपूर ने कहा, यहां होने का यह अनोखा अनुभव है.
हम इस आईफा सप्ताहांत को अविस्मरणीय, ऐतिहासिक और यादगार बना देंगे। हमारा इरादा लोगों को संस्कृति और सिनेमा का एक शानदार सामारोह का गवाह बनने का अवसर प्रदान करने का है. उस्ताद राहत फतेह अली खान का एलबम बैक 2 लव का अनावरण कपूर, भारत के महावाणिज्य दूत अजित कुमार और अन्य लोगों के
आईफा सप्ताहांत के उद्घाटन के मौके पर प्रियंका चोपडा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,यह सप्ताह धमाकेदार होने जा रहा है. यह जादुई होगा. यह कहना बहुत जरूरी है कि हमारा सिनेमा सीमाओं को भेदकर लोगों तक पहुंच गया है. यह भारत, भारतीय सिनेमा का उत्सव है. प्रियंका ने कहा, यह भारत का उत्सव है और सीमाओं को पार करने के बाद यह उत्सव सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी है.
इस साल की शुरुआत में आईफा पुरस्कारों के 15 वें संस्करण के बारे में चर्चा पैदा करने के लिए प्रियंका और अनिल कपूर लॉस एंजिलिस, तांपा और न्यूयॉर्क की तीन दिन की यात्रा पर थे. कपूर ने कहा, यहां होने का यह अनोखा अनुभव है.
हम इस आईफा सप्ताहांत को अविस्मरणीय, ऐतिहासिक और यादगार बना देंगे। हमारा इरादा लोगों को संस्कृति और सिनेमा का एक शानदार सामारोह का गवाह बनने का अवसर प्रदान करने का है. उस्ताद राहत फतेह अली खान का एलबम बैक 2 लव का अनावरण कपूर, भारत के महावाणिज्य दूत अजित कुमार और अन्य लोगों के
No comments:
Post a Comment