मुंबई।
अपने संजीदा अभिनय की छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत पेरिस
शहर की बड़ी दीवानी है। कंगना की फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ अगले शुक्रवार को
रिलीज होने वाली है। बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए
कंगना ने फैशन की चीजें, सनग्लासेस और कपड़े आदि पेरिस से ही मंगाए थे।
सूत्रों के मुताबिक ‘रिवाल्वर रानी’ की
शूटिंग के दौरान जब कंगना को बताया गया कि फिल्म में उनका किरदार अलका,
पेरिस की चीजों की बहुत बड़ी फैन है तो उन्होंने सलाह दी कि उनके किरदार के
लिए कपड़े, सनग्लासेस आदि सारी चीजों को पेरिस से ही मंगवाई जाएं।
कंगना
चाहतीं थी की उनका किरदार उनके द्वारा चुने गए कपड़े और आदि चीजों से निखरे
इसीलिए सारी चीजों को कंगना की टीम ने सेलेक्ट किया जो की पेरिस से मंगाए
गए थे या फिर वहां के कल्चर से प्रेरित थे। इस फिल्म में कंगना चंबल की
बाहुबली नेता का किरदार निभा रही हैं।
गौरतलब है कि तिग्मांशू धूलिया निर्मित और
सांई कबीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में कंगना रनौत, वीर
दास, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिकाएं है।
No comments:
Post a Comment