मुंबई (एसएनएन):
मशहूर रैप सिंगर हनी सिंह जिसको अपना दोस्त मानते हैं उसे दिल से मानते
हैं. हनी सिंह ने ये साबित भी किया है. हनी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म
'शौकीन' के लिए गाने की रिकॉर्डिग करने के लिए अमेरिका में अपना संगीत दौरा
बीच में रोककर मुंबई पहुंचे. अक्षय एवं लीजा हेडेन अभिनीत फिल्म में हनी
सिंह ने एक गाना गाया है जिसके लिए अक्षय ने उनसे आग्रह किया था.
हनी
सिंह ने एक बयान में कहा कि 'बॉलीवुड में दो कलाकार हैं जिनके लिए मैं कुछ
भी कर सकता हूं- अक्षय और शाहरुख भाई. ये मेरे भाई जैसे हैं. जब अक्षय ने
मुझसे एक गाना गाने का आग्रह किया तो मैंने कहा एक क्यों, तीन ले लो. अक्षय
के साथ मेरा अच्छा तालमेल है. मैं जैसे भी गाता हूं, वह उस पर बिल्कुल
वैसा ही अभिनय करते हैं, जैसा मैं करता.'
No comments:
Post a Comment