Friday, 25 April 2014

‘रिवॉल्‍वर रानी’ को मिलाजुला रिस्‍पॉन्‍स, कंगना की शानदार एक्टिंग

रिवॉल्‍वर रानी के एक दृश्‍य में कंगना रनोट
कंगना रनोट की फिल्‍म ‘रिवॉल्वर रानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. फिल्मी दुनिया में पहली बार कदम रख रहे डायरेक्टर साई कबीर ने बॉलीवुड फिल्मों की लीक से हटकर इस फिल्म के जरिए कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है. चंबल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में ‘रिवॉल्वर रानी’ का खौफ, सरेआम थाने में गोलियों की बौछार के साथ-साथ लव स्टोरी का भी तड़का लगाया गया है. चंबल की रानी कंगना ने फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ जैसी पिछली फिल्मों की अपनी इमेज को तोड़ने की अच्छी कोशिश की है. लगातार अपने किरदारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर रहीं कंगना फिल्म में कहीं भी आपको निराश नहीं करतीं. वहीं कॉमेडियन से एक्टर बने वीर दास ने एस्पायरिंग एक्टर के रोल में अच्छा काम किया है. एक्टर पीयूष मिश्रा भी मामा के रोल में खूब जमे हैं. इतने दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है.
ग्वालियर और आसपास के शहरों की लोकल भाषा को सभी कलाकारों ने बखूबी पकड़ा है. फिल्म में एक्शन, रोमांस औऱ कॉमेडी का तड़का है या यूं कहें कि फिल्म को हिट कराने का हर एक वो मसाला ‘रिवॉल्वर रानी’ में मिल जाएगा. लेकिन फिर भी फिल्म सबको पंसंद आए ये जरूरी नहीं.

No comments:

Post a Comment