Saturday, 19 April 2014

सम्राट एंड कंपनी का बन सकता है सीक्वल: राजीव खंडेलवाल

मुंबई: बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता राजीव खंडेलवाल का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी' का सीक्वल भी बनाया जा सकता है।
        
राजीव, सम्राट एंड कंपनी, फिल्म में जासूस की भूमिका कोरूपहले पर्दे पर साकार करते नजर आएंगें। राजीव ने कहा कि जब इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा था। उसी समय हमलोगो ने सोंचा था कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है। मैं इस फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहता हूं लेकिन देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यापार करती है।
      
 एक सवाल के जवाब में राजीव ने कहा कि टेबल नंबर 21 के सीक्वल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने आप को रिपीट नही करना चाहता। परेश रावल टेबल नंबर 21 के सीक्वल में काम कर सकते है। लेकिन मैं इसके सीक्वल में काम नही करूंगा। राजीव ने पिछले वर्ष प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म टेबल नंबर 21 में परेश के साथ

No comments:

Post a Comment