Saturday, 19 April 2014

सोशल साइट पर इनके ब्रेस्ट हैं सबसे पॉपुलर


वॉशिंगटन: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने बट की अलग-अलग फोटो डालकर खूब सुर्खियां बटोरीं. अब इसी लड़की के ट्रेंड को फॉलो करते हुए कु
छ लड़कियां अपने बड़े-बड़े ब्रेड की फोटो सोशल मीडिया पर डाल पॉपुलर होने का फंडा अपना रही हैं.
न्‍यूयॉक की रहने वाली जेल सेल्‍टर की तरह ही 23 वर्षीय रिनी ने अपने ब्रेस्‍ट की खूब फोटो पोस्‍ट की हैं. सिडनी में पैदा हुई रिनी ने अपने मॉडलिंग कॅरियर की शुरूआत सोशल मीडिया पर अपनी तकरीबन एक हजार बिकनी फोटो डालकर की थी.
इस समय रिनी की इंस्‍ताग्राम पर कई हॉट फोटो मौजूद हैं. रिनी के इस समय इंस्‍ताग्राम पर तकरीबन 4 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं. रिनी ने बिकनी पहन अपने पैट के साथ भी फोटोशूट करवाया है. रिनी की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऑस्‍ट्रेलिया मैक्सिम मैग्‍जीन ने इस माह के अंक में रिनी को कवरगर्ल बनाया है. मैक्सिम 2014 की मैग्‍जीन ने रिनी को ऑस्‍ट्रेलिया सेक्सिएस्‍ट सोशल मीडिया स्‍टार का खिताब दिया है.

No comments:

Post a Comment