राहुल और डिम्पी की शादी 2010 में एक रियाल्टी शो में हुई थी और महज चार
साल के अंदर
यह शादी खत्म होने के कगार पर है. इसका रीजन बताया जा रहा है कि दुबई की एक मैनेजमेंट कंपनी के ओनर के साथ डिम्पी की क्लोजनेस आब्जेक्शनल हद तक बढ़ गयी है. डिम्पी दुबई शिफ्ट हो चुकी है. राहुल महाजन फिलहाल मुंबई में ही रह रहे हैं.
सच तो यह है कि शादी के बाद से ही इस कपल के बीच प्राब्लम होती रही है जिसे ये डिफरेंट टीवी शोज में आकर और रोमांस करके झुठलाने की कोशिश करते रहे हैं. शादी के बाद ही डिम्पी ने राहुल पर डोमेस्टिक वायलेंस का एलिगेशन लगाया था. यह राहुल महाजन की सेकंड मैरिज है. इससे पहले उनकी शादी श्वेता सिंह से हुई थी जिससे उनका 2008 में डोमेस्टिक वायलेंस के कारण ही डाइर्वोस हो गया था. 14 कंटेस्टेंट के बीच से डिम्पी
यह शादी खत्म होने के कगार पर है. इसका रीजन बताया जा रहा है कि दुबई की एक मैनेजमेंट कंपनी के ओनर के साथ डिम्पी की क्लोजनेस आब्जेक्शनल हद तक बढ़ गयी है. डिम्पी दुबई शिफ्ट हो चुकी है. राहुल महाजन फिलहाल मुंबई में ही रह रहे हैं.
सच तो यह है कि शादी के बाद से ही इस कपल के बीच प्राब्लम होती रही है जिसे ये डिफरेंट टीवी शोज में आकर और रोमांस करके झुठलाने की कोशिश करते रहे हैं. शादी के बाद ही डिम्पी ने राहुल पर डोमेस्टिक वायलेंस का एलिगेशन लगाया था. यह राहुल महाजन की सेकंड मैरिज है. इससे पहले उनकी शादी श्वेता सिंह से हुई थी जिससे उनका 2008 में डोमेस्टिक वायलेंस के कारण ही डाइर्वोस हो गया था. 14 कंटेस्टेंट के बीच से डिम्पी
No comments:
Post a Comment