सूरज को इस मामले में जमानत तो मिल गई है मगर उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया गया है।सूरज ने इससे पहले भी बेल की गुहार मुंबई कोर्ट से लगाई थी मगर इसे रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि अब जमानत मिलने से उनके माता-पिता ने जरुर राहत की सांस ली होगी।
सूरज को उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था। जिया ने पिछले महीने २ जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
No comments:
Post a Comment