Monday, 1 July 2013

आला रे आला रणबीर आला

Image Loading
ये जवानी है दीवानी की सफलता से उससे जुड़े सभी लोग गद्गद् हैं। हों भी क्यों नहीं! फिल्म ने पहले वीकएंड में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा, पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा और दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और अब 200 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के कगार पर है। अगर विदेशों के कलेक्शन को इसमें शामिल कर लिया जाए तो फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर चुकी है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में सलमान की दबंग-2 को पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त तो थे, लेकिन उन्हें भी ऐसी अद्भुत सफलता की उम्मीद नहीं थी। वह अभिभूत हैं, हालांकि उन्हें लगता है कि यह शब्द उनकी मनोस्थिति को बयां करने के लिए बहुत छोटा शब्द है। वह कहते हैं, ‘फिल्म का जैसा कलेक्शन आया है, वह उम्मीदों से परे है। हां, हमें अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा? यह अविश्वसनीय है। यह मेरी फिल्म है, इसके बावजूद मैं अचंभित हूं।’
‘ये जवानी है दीवानी’ की जबर्दस्त कामयाबी के बाद एक वेबसाइट पर रणबीर कपूर पर एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें उनकी जम कर तारीफ की गई थी। उसी स्टोरी के कमेंट सेक्शन में एक पाठक का कमेंट था- ‘बहुत दिन बाद आया छोरा कपूर, जो अब करेगा तीनों खानों का घमंड चूर, सब खानों को देगा चीर।’ हो सकता है यह किसी अति उत्साही प्रशंसक का कमेंट हो, लेकिन इसमें भी कोई संदेह नहीं कि ‘ये जवानी है दीवानी’ की अप्रत्याशित सफलता ने ऐसी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है कि रणबीर के प्रताप से खानों का सिंहासन डोलने लगा है। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि खानों के खेमे में खलबली मच गई है। ऐसी चर्चाएं अगर हो रही हैं तो ये बेवजह भी नहीं हैं। इनकी वजह भी है। रणबीर की पिछली दोनों फिल्में- रॉकस्टार और बर्फी भी खासी सफल रही हैं। रॉकस्टार ने केवल भारत में करीब 70 करोड़ रुपये बटोरे तो बर्फी 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हुई। दोनों फिल्मों के लिए रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के कई पुरस्कार मिले। हालांकि बर्फी जैसी फिल्मों के इस तरह सफल होने की मिसाल बॉलीवुड में शायद ही देखने को मिले। फिल्मी पंडितों का मानना है कि निस्संदेह इन फिल्मों की पटकथा शानदार थी और इन्हें बहुत खूबसूरत तरीके से बनाया था, लेकिन इनकी सफलता की एक बेहद अहम वजह इनमें रणबीर का होना भी था। यानी रणबीर को ऐसा अभिनेता माना जाने लगा है, जो अपने करिश्मे के दम पर दर्शकों की भारी भीड़ थियेटर में खींच सकता है। अगर तीनों खानों की आने वाली फिल्मों को प्रत्याशित सफलता नहीं मिलती है तो रणबीर निश्चित रूप से बॉलीवुड की नंबर वन पोजीशन के बेहद करीब पहुंच जाएंगे।

No comments:

Post a Comment