Monday, 8 July 2013

जेएलआर ने पेश की जैगुआर एफ टाइप स्पोर्टस कार

Image Loading
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रो वर (जेएलआर) ने अपनी स्पोर्टस कार एफ टाइप पेश की, जिसकी मुंबई में कीमत 1.61 करोड़ रुपए होगी। साथ ही वह भारत में और अधिक मॉडल को असेंबल करने पर विचार कर रही है।
जैगुआर एफ टाइप दो किस्मों में उपलब्ध है। 5000 सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप वी8एस मॉडल की कीमत 1.61 करोड़ रुपए होगी, जबकि 3000 सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप एस की कीमत 1.37 करोड़ रुपए होगी। जैगुआर लैंड रोवर इंडिया के उपाध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि एफ टाइप का पेश किया जाना जैगुआर के लिए महत्वपूर्ण है। इससे भारत में जैगुआर ब्रांड का आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में स्पोर्टस कार का बाजार बहुत छोटा है ऐसे में जेएलआर बहुत अधिक संख्या में बिक्री की उम्मीद नहीं कर रही है। सूरी ने कहा एफ टाइप पेश करने के पीछे उद्देश्य अधिक संख्या में बिक्री नहीं बल्कि प्रौद्योगिकी पेश करना है और इसके आकर्षण की आड़ में अन्य उत्पादों को फायदा पहुंचाना।
 यह पूछने पर कि क्या जेएलआर भारत में लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 और जैगुआर एक्सएफ सीडान के अलावा और मॉडल असेंबल करने पर विचार कर रही है उन्होंने कहा कि हां हम लगातार ऐसे मौकों का आकलन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment