Wednesday, 15 January 2014

'आप' नेताओं के साथ मनमुटाव से विनोद बिन्नी का इनकार

Image Loading
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी नेताओं के साथ किसी तरह के मनमुटाव से बुधवार को इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह मंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराज नहीं हैं। इसके पहले बिन्नी ने कहा था कि आप अपने रास्ते से भटक गई है।
बिन्नी ने यहां मीडिया से कहा कि कैबिनेट मंत्रियों की सूची से उनका नाम हटाए जाने को लेकर उनके और पार्टी के बीच कोई मुद्दा नहीं है। बिन्नी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ए.के. वालिया को लक्ष्मीनगर सीट से पराजित किया था। बिन्नी ने कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि उनका नाम उपराज्यपाल को सौंपी जाने वाली मंत्रियों की सूची से हटा दिया जाए। केजरीवाल ने बुधवार को बिन्नी के उस साक्षात्कार को लेकर निराशा जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा है कि आप अपने रास्ते से भटक गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को आप के विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बिन्नी ने बैठक के दौरान कोई मुद्दा नहीं उठाया और जिस तरह से उन्होंने पार्टी के खिलाफ मीडिया में बात की वह गलत है।

No comments:

Post a Comment