लॉस एंजिल्स: सिलीब्रेटी कपल एंजेलीना
जोली और ब्रेड पिट को बेवर्ली हिल्स के एक होटल में कुछ समय के लिए साथ
देखा गया. इस दौरान वह छुट्टी के मज़े
ले रहे थे. अमेरिकी पत्रिका के
मुताबिक, जोड़े ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर होटल में प्रवेश किया,
जहां उन्होंने अपने छह बच्चों के बिना कुछ वक्त बिताया.
38
साल की जोली और 50 साल के पिट की यह रोमांटिक छुट्टी दोनों के काम के
सिलसिले में कई महीने अलग रहने के बाद हुई है. ‘ट्वैल्व ईयर्स ए स्लेव’
अभिनेता पिट ने इन सर्दियों का अधिकतर समय लंदन में द्वितीय विश्व युद्ध पर
आधारित फिल्म ‘फ्युरी’ के फिल्मांकन में बिताया और उनकी साथी ऐंजिलिना
आस्ट्रेलिया में द्वितीय विश्व युद्ध पर ही आधारित फिल्म ‘अनब्रोकन’ के
निर्देशन में व्यस्त रहीं.
No comments:
Post a Comment