Tuesday, 8 April 2014

कर्बला में विरोध प्रदर्शन के कारण तीन मेट्रो स्टेशन बंद

कर्बला में विरोध प्रदर्शन के कारण तीन मेट्रो स्टेशन बंदकर्बला की विवादित भूमि को लेकर हंगामे की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन मंगलवार को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया.
जोरबाग और कर्बला में विवादित भूमि पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों आई एन ए. जोर बाग और रेस कोर्स को अगले आदेश तक आज बंद कर दिया गया.

दक्षिणी दिल्ली के जोरबाग और कर्बला में विवादित भूमि पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों आई एन ए. जोर बाग और रेस कोर्स को अगले आदेश तक आज बंद कर दिया गया.
           
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार जोर बाग और आई एन ए स्टेशनों को सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर और रेस कोर्स स्टेशन को दिन में एक बजकर 35 मिनट अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. ये तीनों ही स्टेशन हुड्डा सिटी सेंटर से जहांगीर पुरी लाइन पर आते हैं.
           
ये स्टेशन गत 31 मार्च को भी प्रदर्शनकारियों के कर्बला में एकत्र होने के मद्देनजर बंद किये गये थे. दिल्ली पुलिस ने इन स्टेशनों को बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को सलाह दी.

No comments:

Post a Comment