भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शादीशुदा होने
की स्वीका
रोक्ति से भले ही उनके राजनीतिक विरोधियों को उन पर हमले का मौका
मिल गया हो पर उनकी कथित परित्यक्ता पत्नी जशोदाबेन इन सब बातों से दूर
मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए नंगे पांव रह कर विशेष व्रत कर रही
हैं।
फिलहाल चारधाम यात्रा पर गयी जशोदाबेन के सबसे छोटे भाई कमलेश मोदी ने आज पत्रकारों को बताया कि उनकी बहन ने मोदी के प्रधानमंत्री होने की मन्नत मांगी है और इसके लिए ऐसा होने तक चावल नहीं खाने और नंगे पांव रहने का व्रत लिया है।
उन्होंने बताया कि जशोदाबेन और मोदी की वर्ष 1968 में व्राह्मणवाड़ा के जिस घर में शादी हुई थी, वह आज भी है। शादी के बाद से ही अकेले रह रही जशोदाबेन एक सुहागन की तरह रहती हैं और वह शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। वह अखबारों और चैनलों में मोदी से जुड़ी खबरों को चाव से देखती है पर उनकी किसी तरह की बुराई सुनना पसंद नहीं करतीं। पेशे से शिक्षक रहे स्वर्गीय चिमनभाई मोदी की चार संतानों में सबसे बड़ी जशोदाबेन की शादी 17 साल की उम्र में हुई थी और तब नरेन्द्र मोदी 19 साल के थे। शादी के बाद ही मोदी ने घर त्याग दिया था। जशोदाबेन से छोटे उनके भाई अशोक मोदी तथा उनके बाद बहन सरोजबेन और सबसे छोटे कमलेश मोदी हैं।
नरेन्द्र मोदी ने कल वडोदरा लोकसभा सीट के नामांकन के दौरान पहली बार अपनी पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम भरा था। इससे पहले के चार विधानसभा चुनाव में वह वैवाहिक स्थिति के कॉलम को खाली छोड़ देते थे।
फिलहाल चारधाम यात्रा पर गयी जशोदाबेन के सबसे छोटे भाई कमलेश मोदी ने आज पत्रकारों को बताया कि उनकी बहन ने मोदी के प्रधानमंत्री होने की मन्नत मांगी है और इसके लिए ऐसा होने तक चावल नहीं खाने और नंगे पांव रहने का व्रत लिया है।
उन्होंने बताया कि जशोदाबेन और मोदी की वर्ष 1968 में व्राह्मणवाड़ा के जिस घर में शादी हुई थी, वह आज भी है। शादी के बाद से ही अकेले रह रही जशोदाबेन एक सुहागन की तरह रहती हैं और वह शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। वह अखबारों और चैनलों में मोदी से जुड़ी खबरों को चाव से देखती है पर उनकी किसी तरह की बुराई सुनना पसंद नहीं करतीं। पेशे से शिक्षक रहे स्वर्गीय चिमनभाई मोदी की चार संतानों में सबसे बड़ी जशोदाबेन की शादी 17 साल की उम्र में हुई थी और तब नरेन्द्र मोदी 19 साल के थे। शादी के बाद ही मोदी ने घर त्याग दिया था। जशोदाबेन से छोटे उनके भाई अशोक मोदी तथा उनके बाद बहन सरोजबेन और सबसे छोटे कमलेश मोदी हैं।
नरेन्द्र मोदी ने कल वडोदरा लोकसभा सीट के नामांकन के दौरान पहली बार अपनी पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम भरा था। इससे पहले के चार विधानसभा चुनाव में वह वैवाहिक स्थिति के कॉलम को खाली छोड़ देते थे।
No comments:
Post a Comment