Tuesday, 8 April 2014

नामांकन से पहले वडोदरा में मोदी का रोड शो

वडोदरा। गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कल वडोदरा में अपने नामांकन से पहले खुली गाड़ी में सवार होकर एक रोड शो करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एसपी स्तर के चार और डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों समेत 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी पर आंतकी संगठनों की भी नजर होने के चलते उनकी सुरक्षा में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रोड शो क्षेत्र कीर्ति स्तंम्भ से कलेक्टरऑफिस तक सुरक्षा निगरानी के लिए एसपी स्तर के चार डीएसपी स्तर के 10 इंस्पेक्टर स्तर के 50 सब इंस्पेक्टर स्तर के 150 पुलिस के 950 जवान, एसआरपी की चार कंपनियां और करीब 200 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।
रोड शो के रास्ते में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी और इन क्षेत्रों में आज से ही सघन तलाशी अभियान भी जारी है। मोदी सुबह साढ़े नौ बजे हरिणी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और नगर के कीर्ति स्तंभ से कलेक्टर ऑफिस तक लगभग दो किमी लंबा रोड शो करेंगे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर सी पांल्दू और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी रहेंगे।
वडोदरा में राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक साथ 30 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है। वडोदरा में मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को प्रत्याशी बनाया है जो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment