वाशिंगटन। अमेरिकी लोगों को भारत और चीन से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। ये कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
का। ओबा
मा ने कहा कि अमेरिकियों को भारतीय और चीनियों से मुकाबला करना पड़
रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि युवा अमेरिकियों में सब कुछ करने की
क्षमता है।
मैरीलैंड में छात्रों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि वो ऐसी
उम्र में पहुंच रहे हैं कि उन्हें अच्छी नौकरी के लिए सिर्फ किसी एक शहर
में ही मुकाबला नहीं करना होगा, बल्कि वो इसके लिए पूरी दुनिया से मुकाबला
करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के युवा इस बात को जानने में
ज्यादा रुचि दिखाते हैं कि किस तरह उन्हें विश्व अर्थव्यवस्था में अपने
पैर जमाने हैं।
ओबामा ने कहा कि युवाओं को पता हो कि उनका मुकाबला किससे है। ओबामा ने
कहा कि उन्हें अब इस बात का भरोसा है कि अमेरिकी युवा वो सब कुछ और बेहतर
तरीके से कर सकते हैं, जो भारतीय और चीनी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये
भी कहा कि पहले किए गए काम पर संतोष जताकर ऐसा नहीं किया जा सकता। कुछ नया
करने के लिए नए तरीके से सोचने की जरूरत है।
ओबामा ने छात्रों से कहा कि वो सभी भविष्य में इस देश का नेतृत्व भी
करने जा रहे हैं, तो जो मौका इस देश ने उन्हें और मिशेल को दिया, वो चाहते
हैं कि ऐसा ही मौका हर युवा को मिले।
No comments:
Post a Comment