न्यूयॉर्क। 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी ने अमेरिकी कोर्ट को पासपोर्ट की कॉपी मुहैया कराने से इनकार
कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने कारण दिया है कि सुरक्षा कारणों से भारत
सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है।
अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के मुताबिक, सोनिया गांधी ने ब्रुकलिन संघीय
अदालत के जज ब्रायन एम.कोगन को लिखी चिट्ठी में कहा है कि भारत सरकार ने
सुरक्षा कारणों से उन्हें पासपोर्ट की कॉपी जमा करने की इजाजत नहीं दी है।
सोनिया गांधी के वकील रवि बत्रा ने कोर्ट को पत्र सौंपते हुए कहा है कि
उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह केस लड़ने को तैयार हैं,
लेकिन तकनीकी आधार पर नहीं कि उन्हें समन मिला या नहीं। वहीं, सिख फॉर
जस्टिस का कहना है कि सोनिया का पासपोर्ट की कॉपी मुहैया कराने से इनकार
करने से साफ हो जाता है कि जब उन्हें समन भेजा गया, तब वह अमेरिका में थीं।
No comments:
Post a Comment