Tuesday, 8 April 2014

BJP में पहली बार अमित शाह के खिलाफ उठी आवाज

vk
रेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह के खिलाफ बीजेपी में अब तक कोई आवाज नहीं उठी थी। हाल ही में आए उनके विवादास्पद बयान का भी पार्टी ने पूरे जोर से समर्थन किया था। सोमवार को पहली बार उनके बयान पर किसी ने हल्की सी नाराजगी जताई। गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा अमित शाह को सावधान रहना चाहिए था।
देखेंः 
जनरल सिंह ने कहा, 'अमित शाह को शामली में रैली के दौरान भाषा के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए थी।'

अमित शाह ने शामली में एक जनसभा में कहा था कि जाटों के अपमान का बदला लेना है तो नरेंद्र मोदी को वोट दें। चुनाव आयोग ने इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए उन्हें आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने भी अमित शाह पर तीखी टिप्पणियां कीं। यादव ने कहा कि अमित शाह यूपी के सेक्युलर तानेबाने को नष्ट कर देंगे। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अमित शाह जैसे लोग राजनीति में है और यूपी के प्रभारी हैं। हमारी धरती राम, कृष्ण, जय प्रकाश, लोहिया और अटलजी जैसे लोगों की धरती है। अमित शाह जैसे लोग जो कुछ कर रहे हैं, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे।'

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अमित शाह सब नाश कर देगा।

No comments:

Post a Comment