नई दिल्ली। कांग्रेस ने आखिरकार
वाराणसी से उम्मीदवार का ऐलान कर ही दिया। कांग्रेस ने दबंग विधायक अजय राय
को बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुकाबले खड़ा किया है।
अजय
राय के नाम का ऐलान करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अजय
राय जमीन से जुड़े हुए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हैं। कई बार वाराणसी
की भूमि पर राजनीतिक जंग लड़ी है। सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस का ये मानना है कि ये एक जमीनी कार्यकर्ता, एक मजबूत नेता, एक ऐसा
व्यक्ति जो कार्यकर्ता और नेता की अपेक्षा के अनुरूप है। बीजेपी के
उम्मीदवार के खिलाफ न सिर्फ चुनाव जीतेंगे बल्कि संसद में प्रतिनिधित्व कर
पाएंगे।
स्थानीय
नेता अजय राय भूमिहार हैं और वाराणसी में उनका अच्छा प्रभाव है। अजय ने
पहले ही साफ कर दिया था कि वो मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार हैं
और बाहरी उम्मीदवार से पार्टी को कुछ लाभ नहीं होगा।
वाराणसी
से कांग्रेस के कई दिगग्जों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने वाराणसी
से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन आलाकमान ने आखिरकार एक स्थानीय
नेता को मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा।
No comments:
Post a Comment